केदारनाथ मंदिर मे विकलांगों और बुजर्गो के लिये पहुंचाई गयी थार गाड़ियों मे घूम रहे है V.I.P

admin
By admin

सेना के चिनूक विमान से कुछ दिन पहले केदारनाथ धाम में दो थार गाड़िया पहुंचाई गयी थी। थार के केदारनाथ पहुंचने पर काफी हंगामा हुआ, लेकिन प्रबंधन ने यह समझाकर मामला शांत करा दिया कि ये वाहन अपाहिजों और बीमारों को लाने और ले जाने के लिए लाये गए हैं। हालांकि, एक वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के दावों पर सवाल उठने लगे हैं।

दरअसल, केदारनाथ धाम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इस वीडियो में कुछ लोगो को थार गाड़ी से उतरते देखा जा सकता है। वही वीडियो में दिख रहे लोग काफी सम्पन घर के लगते है वही अब लोग सवाल उठाने लगे कि करीब एक सप्ताह पहले ये गाड़ियां केदारनाथ पहुंची थीं, जिससे लगता था कि ये गाड़िया बुजर्गो और मरीजों के काम आएंगी, मगर ये गाड़िया VIP लोगो को मंदिर की सैर करा रही है

वहीं, इस वीडियो के प्रसारित होने के बाद सरकार और प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है। लोग सोचने लगे हैं कि क्या ये वाहन इसी उद्देश्य से केदारनाथ पहुंचाए गए थे।

इस मामले में सरकार ने प्रतिक्रिया दी है। पूरा मामला सामने आते ही मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जिलाधिकारी सौरभ को जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने कहा है कि जिन अधिकारियो ने इन लोगो को कार में बैठने की अनुमति दी उन लोगो के खिलाफ करवाई की जाएगी, साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसा दोबारा न हो। आपको बता दें कि पर्यावरण वैज्ञानिक पहले ही केदारनाथ में इन गाड़ियों का विरोध कर रहे है! (V.I.Ps are roaming in the Thar vehicles provided for the disabled and elderly in Kedarnath temple)

Share This Article