उत्तराखंड सरकार की ओर से दो तहसीलों के नाम बदलने की मांग को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है। जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ कर दिया गया है, जबकि कोश्याकुटोली का नाम अब कैंची धाम होगा। पिछले साल सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दोनों के नाम बदलने का प्रस्ताव भारत सरकार को सौंपा था। पिछले कुछ सालों से स्थानीय लोग जोशीमठ के नाम में बदलाव की मांग कर रहे थे जनभावना का सम्मान करते हुए सीएम धामी ने जोशीमठ तहसील का नाम ज्योतिर्मठ रखा।
वहीं, कोश्याकुटोली तहसील का नाम कैंची धाम रखे जाने से बाबा नीम करौली के अनुयायी बेहद खुश हैं। कैंची धाम के तहसील बनने से स्थानीय लोगों के साथ ही बाबा नीम करौली महाराज के भक्तों ने भी सरकार के इस फैसले की सराहना की है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। तहसीलों के नाम बदलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी और मुख्यमंत्री ने ऐसा करने का वादा भी किया था। (Uttarakhand government changed the names of Joshimath and Kainchi Dham)