लेह-लद्दाख बॉर्डर पर उत्तरकाशी का लाल हुआ शहीद, इलाके मे शोक की लहर !

admin
By admin

लेह-लद्दाख सीमा पर भारतीय सेना में सेवा कर रहे उत्तरकाशी जिले के बड़कोट तहसील के सपूत श्रवण चौहान की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। श्रवण की मौत की खबर से पूरे गांव और आसपास के इलाकों में गम की लहर दौड़ गई है।

शूरवीर चौहान के बेटे श्रवण कुमार चौहान भारतीय सेना की 14वीं बटालियन में लेह-लद्दाख सीमा पर तैनात थे। गुरुवार को अचानक तबीयत बिगड़ने पर सेना ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान श्रवण की मौत हो गई। आज सुबह श्रवण का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ लाया गया।

भारतीय सेना मृतक सैनिक के पार्थिव शरीर को चंडीगढ़ से एंबुलेंस के जरिए उसके पैतृक गांव सरनौल ले जाएगी। जिला पंचायत सदस्य आनंद सिंह राणा ने बताया कि श्रवण चौहान पांच भाई-बहनों में चौथे नंबर का था। उसका बड़ा भाई और एक अन्य छोटा भाई भी सेना में भर्ती है। वही इस महीने कई उत्तराखंड के युवक देश के लिया शहीद हो गए है ! (Son of Uttarkashi martyred on Leh Ladakh border wave of mourning in the area)

Share This Article