उत्तराखंड मे पिछले एक साल मे रिकॉर्ड तोड़ जमीन की रजिस्ट्री हुई है! उत्तराखंड मे घर और बिज़नेस के लिए लोगो ने सबसे ज्यादा जमीन देहरादून मे खरीदी है। पिछले वित्तीय वर्ष में 90,000 से ज्यादा रेजिस्ट्री देहरादून मे हुई है। इसके बाद हरिद्वार दूसरे नंबर पर सबसे लोकप्रिय स्थान है। देहरादून अपने मौसम, प्राकृतिक सुंदरता और शैक्षणिक सुविधाओं के लिए पुरे भारत मे जाना जाता है। हाल के वर्षों में शहर की सुविधाओं का विस्तार हुआ है। ऐसे में लोग देहरादून मे घर बनाने की चाहत रखते हैं।
राज्य में सबसे ज्यादा पंजीकरण देहरादून जिले में हुए हैं और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद हरिद्वार में सबसे ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले तीसरे और चोथे नंबर पर रहे !
देहरादून में वित्तीय वर्ष 2023-2024 में 90,801 रजिस्ट्री हुई। जबकि हरिद्वार में (72478), ऊधम सिंह नगर में (52712) और नैनीताल जिले में (31389) हुई हैं। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में इन जिलों में रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है।
अन्य जिलों की स्थिति
टिहरी (6868), पिथौरागढ़ (2025), अल्मोड़ा (4631), उत्तरकाशी (3796), चंपावत (1876), चमोली (1160) में रजिस्ट्री हुई है। इन जिलों में भी रजिस्ट्री की संख्या बढ़ी है।
वही इन उत्तराखंड के जिलों मे रेजिस्ट्री की शंख्या घटी है बागेश्वर (1123), रुद्रप्रयाग (1061) और पौड़ी (952) (Record breaking registry in Dehradun Haridwar and Nainital were also not left behind)