केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, मलवा गिरने से 3 की मौत 8 घायल !

admin
By admin

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ यात्रा मार्ग पर रविवार सुबह भूस्खलन के कारण कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए।

बचाव अभियान चला रहे राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, भूस्खलन चिरबासा के पास हुआ, जब तीर्थयात्री गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक पहुँचने के लिए पैदल यात्रा कर रहे थे।

मृतकों की पहचान महाराष्ट्र के नागपुर निवासी किशोर अरुण परते (31), पराटे (31), जालना महाराष्ट्र के सुनील महादेव काले (24) और उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग निवासी अनुराग बिष्ट (22) के रूप में हुई है।

उत्तराखंड के सीएम ने ‘X’ पर पोस्ट लिखा, केदारनाथ यात्रा मार्ग के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर गिरने से कुछ तीर्थयात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद है। दुर्घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है, मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं। (Major accident on Kedarnath route 3 dead 8 injured due to falling debris)

Share This Article