गंगोत्री-यमुनोत्री मे तीर्थयात्रियों की रिकॉर्ड भीड़, प्रशाशन के छूटे पसीने !

admin
By admin

इस बार यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये। पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड भीड़ के कारण मंदिर समिति ने देर रात तक धामों में दर्शन की अनुमति दे दी है, जबकि गंगा सप्तमी पर यमुनोत्री मे तीर्थयात्रियों और श्रद्धालुओं का बड़ी संख्या में आना जारी है।

परिणामस्वरूप, धाम में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने देर रात तक व्यवस्था संभाली ! इस बार चारधाम में रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. 2023 में 28 मई को सबसे अधिक 12045 तीर्थयात्री यमुनोत्री धाम पहुंचे थे, जो पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड था, लेकिन इस वर्ष एक दिन मे 12148 तीर्थयात्रियों ने यमुनोत्री धाम मे पहुंचकर नया रिकॉर्ड बना दिया है.

यमुनोत्री में दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों की भीड़ उमड़ी है.जिसके चलते, प्रशासन ने बैरियर और गेट सिस्टम लागू किया है. अब यमुनोत्री धाम में दर्शन सुचारु रूप से चल रहे हैं, लेकिन गंगोत्री धाम में यमुनोत्री की भीड़ पहुंचने से दबाव बढ़ गया है। दो दिनों में यहां रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री आए हैं. पिछले साल यमुनोत्री मे 29 मई को एक दिन में रिकॉर्ड 13670 तीर्थयात्री गंगोत्री पहुंचे थे, जो संख्या इस साल बढ़कर 18973 हो गए हैं. (In Record numbers pilgrims visited Gangotri and Yamunotri in a single day)

Share This Article