उत्तराखंड के निवासियों को अगले महीने बिजली का बिल कम आएगा ! अगले महीने बिजली की कीमत कम होने वाली है। यूपीसीएल ने अगस्त माह के लिए फ्यूल एंड पावर परचेज कॉस्ट एडजस्टमेंट (एफपीपीसीए) टैरिफ की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही बिजली बिल में 15 पैसे से लेकर 60 पैसे प्रति यूनिट तक कम कर दिया गया है। प्रति यूनिट यह छूट सितंबर के बिल में शामिल होगी।
यूपीसीएल हर माह अपने ग्राहकों को बिजली उपलब्ध कराने के लिए बाजार से बिजली खरीदता है। वही बिल में बाजार की बिजली कीमतों का असर दिखता है, चाहे वह महंगी हो या कम। यदि अधिकृत दर से अधिक दर पर बिजली ली जाती है, तो प्रति यूनिट बिजली की कीमत बिल में बढ़ जाती है। यदि खरीद की लागत कम है, तो प्रति यूनिट उतनी ही राशि काट ली जाती है। यूपीसीएल प्रबंधन ने अगस्त माह के लिए एफपीपीसीए कीमतों की घोषणा कर दी है। निगम प्रबंधन ने कहा है कि सितंबर के बिजली बिल में छूट लागू की जाएगी। (Good news for the people of Uttarakhand electricity becomes cheaper)
इतना सस्ता हुआ बिजली बिल
उपभोक्ता श्रेणी प्रति यूनिट छूट
घरेलू 15 से 41 पैसे तक
अघरेलू 60 पैसे तक
गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी 56 पैसे
प्राइवेट ट्यूबवेल 18 पैसे
कृषि गतिविधियां 26 पैसे
एलटी इंडस्ट्री 56 पैसे
एचटी इंडस्ट्री 56 पैसे