उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण की बाध्यता हटा दी है। चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में श्रद्धालुओं का ऑफलाइन पंजीकरण हो रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के जिलाधिकारियों से कहा है कि वे मिलकर यात्रा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाएं। बैठक के दौरान गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश आने वाले श्रद्धालुओं का पंजीकरण कर उन्हें यात्रा के लिए भेजा जा रहा है! जितने भी यात्री चार धाम यात्रा के लिए आएंगे उन्हें अब रोका नहीं जायेगा !
मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव दिया कि उच्चाधिकारी नियमित रूप से यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण करें। वही सभी अधिकारी व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में जिलाधिकारियों का सहयोग करें। (Good news for pilgrims coming for Char Dham Yatra registration limit is over)