उत्तराखंड में अभी मानसून नहीं आया है। प्री-मानसून बारिश भी नहीं हो रही है, जिससे पुरे राज्य मे भीषण गर्मी पड़ रही है। देहरादून में इस सीजन में तीसरी बार तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है। मई से अब तक कुछ दिनों को छोड़ दें तो लोग गर्म हवाओं से झुलस रहे हैं।
सोमवार को दून का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से नौ डिग्री अधिक है। इससे पहले चार जून 1902 को देहरादून का अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री रहा था, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
वैज्ञानिकों के मुताबिक प्री-मानसून बारिश ना होने और जलवायु परिवर्तन से हालात और खराब होने से मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों तक भीषण गर्मी फैल रही है। यही वजह है कि दिन और रात दोनों समय गर्म हवाएं लोगों को झुलसा रही हैं। इस सीजन में उत्तराखंड की गर्मी ने कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। रिकॉर्ड तोड़ने वाले तापमान का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। (Fireballs are raining in Dehradun temperature crossed 43 degrees!)