Dehradun News: देहरादून और मसूरी के बीच 2 हफ़्ते से नहीं चल रही बसें, यात्री हुए परेशान !

admin
By admin

देहरादून और मसूरी मे रहने वाले लोगो को आज कल बड़ी दिकतो का सामना करना पड़ रहा है करीब दो सप्ताह बीत चुके हैं। लेकिन, मसूरी और देहरादून के बीच सड़क मार्ग से बसों का संचालन नहीं हो रहा है। हालांकि, रोडवेज प्रशासन का दावा है कि वह वैकल्पिक व्यवस्था करने का प्रयास कर रहा है। ताकि मसूरी आने वाले पर्यटकों और दून से मसूरी आने वाले स्थानीय लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो। वही इस संदर्भ में मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन ने रोडवेज प्रशासन से बसों का संचालन करने की मांग की है।

22 जुलाई को भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण दून और मसूरी के बीच सड़क बंद हो गई थी। इसके बाद रोडवेज प्रशासन ने पुलिस विभाग के कहने के बाद, दून से मसूरी जाने वाली बसों पर रोक लगा दी थी। यह रोक तब से लागू है। उधर दून से मसूरी आने वाले पर्यटकों और मसूरी से दून आने-जाने वाले स्थानीय लोगों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या ने यात्रियों और आम लोगों को परिवहन के वैकल्पिक साधनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर कर दिया है। वही उन्हें आज कल अधिक किराया भी देना पड़ रहा है। (Dehradun News Buses not running between Dehradun and Mussoorie for 2 weeks passengers upset)

Share This Article