देहरादून में पानी की कमी होने पर जिलाधिकारी सोनिका ने की अधिकारियो के साथ मीटिंग, दिये कई निर्देश !

admin
By admin

जैसे जैसे प्रदेश में पारा बढ़ रहा है वैसे ही पानी का संकट भी जनपद मे छाने लगा है वही पानी की किलत के कारन जनपद में लोगो ने कई जगह नगर निगम का विरोध किया। इसको देखते हुए देहरादून मे दिनांक 03 मई 2024 को ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जल संरक्षण अभियान-2024 के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में सम्बन्धिता विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक विकासखण्ड में जल स्रोतों, एवं सहायक नदियों/धाराओं का चिन्हीकरण करते हुए संवर्धन का कार्य किया जाना है, साथ ही सूख रहे जल स्रोतों, नदियों, धाराओं के जल संरक्षण क्षेत्रों की पहचान करते हुए उनके संवर्धन एवं उपचार हेतु प्रभावी कार्ययोजना तैयार किए जाने हेतु निर्देश दिये गये । ज्ञातव्य है कि प्रथम चरण में विकासखण्डवार 10 जल स्रोतों एवं जनपद की 20 सहायक नदियों को लक्षित करते हुए उपचार एवं संवर्धन कार्य संचालित किया जाना है।

सूख चुके तालाबों के चिन्हीकरण एवं पुनर्जीवीकरण के एक्शन प्लान पर भी कार्य के करने के निर्देश दिए गए हैं।

यदि आप पानी से संबंधित किसी भी समस्या का सामना कर रहे है पानी की कमी , किसी प्रकार की पाइप लीकेज, या अन्य हेतु तो आप इन टोल फ्री नंबर 18001802525 / 18001804109 पर कॉल कर सकते है।

Share This Article