जंगलो मे बढ़तीआग की घटनाओं को देखते हुआ Pushkar Singh Dhami आये एक्शन मे !

admin
By admin

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज राज्य में बढ़ती जंगल की आग पर अंकुश लगाने के लिए और व्यवस्थाओं को परखने के लिए रुद्रप्रयाग का दौरा किया। उन्होंने जंगल की आग को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी की.

इसके बाद सीएम ने ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर जंगल में बिखरी पिरूल की पत्तियां एकत्र कीं और लोगों को एक साथ आग पर काबू पाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग लगने का सबसे बड़ा कारण पिरूल की सूखी पत्तियां हैं।


सरकार जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर भी काम कर रही है। इस मिशन के तहत वनाग्नि को कम करने के उद्देश्य से पिरूल संग्रहण केन्द्रों पर 50 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से पिरूल खरीदा जायेगा। वही ये राशि अब 3 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है.

उन्होंने प्रदेशवासियों से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल तथा स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर जंगल की आग पर काबू पाए।

(Pushkar Singh Dhami came into action on forest fires incidents)

Share This Article