मसूरी-दून मार्ग पर शिव मंदिर के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार दो युवतियों समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार के दौरान एक युवती की मौत हो गई।
राजपुर एसएचओ पीडी भट्ट ने बताया कि वाहन में सवार सभी लोग दून के जीएमएस रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के यहाँ काम करते थे। सभी ऑफिस की कार में सवार होकर मसूरी जाने के लिए निकले थे। तभी शिव मंदिर से आगे कार अनियंत्रित होकर 40 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में चालक प्रदीप चंद्र (22) निवासी बड़ोवाला, मुस्कान भट्ट (20) पुत्री कीर्ति राम भट्ट निवासी दीप नगर थाना नेहरू कॉलोनी, गौरव (23) निवासी प्रेम नगर और अनीशा (22) निवासी बाला सुंदरी मंदिर राजपुर घायल हो गए। सभी को कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान मुस्कान की मौत हो गई। एसएचओ ने बताया कि ऐसा संदेह है कि वाहन की गति अधिक होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है। (Road accident happened on Dehradun Mussoorie road girl died)